गुजरात : 2022 विधानसभा चुनावमे टीएमसी एक मात्र विकल्प नही किंतु लोगोकी पहेली पसंद होगी : टीएमसी स्टेट कन्वीनर, जितेन्द्र खडायता

गोधरा,(पंचमहाल) कासीम खातुड़ा :-

संवेदना” और “आक्रोश” के बेनर तले फिर से जनता को मुरख बनाना इतना आसान नही…!! ये पब्लिक है ये सब जानती है । जुमलेबाजो

गोधरा नगर के साथ साथ पूरे गुजरात राज्यमे विधानसभा चुनावों को ले कर के सभी राजकीय दल अपनी अपनी विचारधारा को प्रदर्शित करने लगे है । मनुष्य जिवन के शत्रुरूपी कोरोनाकाल के अंधकार तले गुजरे हुवे दो सालोंमें राज्यके सभी राजकीय दलो को जैसे सांप सुंघ गया हो इस तरह खामोस हो कर किसी गुफामें छिपे हुवे थे और जैसे ही विधानसभा चुनावों की लहर उठने लगी तो सभी राजकीय दल अपने अपने नकाब पहन कर फिर से उछलकूद मचाने लगे है ।

किंतु इस बार राज्य की जनता सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी मनसूबों को बखूबी पहचान गई है । और एक मजबूत विकल्प की और कदम बढ़ाने की सोच बना बेठी है । क्यों की पिछले 25 सालोंसे गुजरात राज्य सिर्फ दो ही राजकीय दलो की सांठ गांठ में उलझा हुवा था । जब की देशके विभिन्न राज्योमे जनताने अपना रवय्या बदल कर सिर्फ और सिर्फ विकास की राहमे अपने मताधिकार का सदउपयोग किया है जिसमे देशके बहु चर्चित और वनमैन आर्मी की तरह पहचाने जाने वाले ऑल इंडिया तृणमूल कोंग्रेसने प.बंगाल में एक नया इतिहास रचा है । जिस को देख कर गुजरातकी भोली भाली प्रजाने ममता दीदी को गुजरात आने का न्योता भेज दिया है और ममता दीदी के आदेश अनुसार टीएमसी के गुजरात राज्य के स्टेट कन्वीनर जितेन्द्रकुमार खडायता ने अपनी कमर कस ली है और इस बार राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावोमे जनता के हमदर्द बन कर लोगो की समस्याओ का सुखद समाधान करना शुरू कर दिया है । और राज्य में टीएमसी से जुड़े हुवे सभी जवाबदार महानुभावो से आहवान किया है कि इस बार गुजरात राज्यमे टीएमसी एक विकल्प नही किंतु लोगोकी प्रथम पसंद होनी चाहिये । चाहे कुछ भी हो जाए हमे इस बार राज्यकी जनताको जूठे और जुमलेबाज नेताओसे छुटकारा दिलाना है ।

जनहित की खातिर जितेंद्रकुमार खडायता, स्टेट कन्वीनर, गुजरात प्रदेश, ओल इन्डिया तृणमूल कांग्रेस ने गांधीनगर सर्किट हाउस मे कुच खास अहम कायॅकताॅओ से मुलाकात कि और 2022 मे होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव मे लोगो की चाहत और भरोसे का सिर्फ और सिर्फ एक की नाम हो… टीएमसी… टीएमसी…यही सोच को आगे बढ़ाते हुवे जितेन्द्र कुमार ने विकासके पथ पर संगठन को मजबूत और विस्तृत करने के लिए चुनावी बिगुल बजा दिया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here